AMU MEDIA WORLD STREAM

THE ALIGARH MOVEMENT INTERNATIONAL DESK

Aligarh Muslim University Students Union 2025 Vice President Candidate Mr. Mohammad Arif Khan Enrolled in B.tec launch a Historic Big Protest for detained Students

ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY GAZETTE OFFICIALA.M.U TIMES

AMUSU 2025 VICE PRESIDENT : Mohammad Arif Khan Owner Iron Town Gymnasium

8/3/20251 min read

अब AMU में होगा इंसाफ, मनमानी नहीं!

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रिफॉर्म्स एंड वेलफेयर बेंच ऑफ जस्टिस का ऐलान

नई नियुक्ति की माँग:

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में माननीय प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ (जो वर्तमान में Ross Masud Hall के Provost हैं) को माननीय प्रॉक्टर के पद पर नियुक्त किया जाए। यह सिफ़ारिश Senior Most Retired Officials Commission Council और AMU Reforms & Welfare Bench of Justice की तरफ़ से की गई है।

आगामी रजिस्ट्रार के लिए नामित उम्मीदवार:

17 अगस्त 2025 को माननीय रजिस्ट्रार श्री इमरान (IPS) का कार्यकाल पूरा होने के बाद, अगला रजिस्ट्रार वही बनेगा जो वर्षों से AMU में सेवा दे रहा है लेकिन आज तक उसे न कोई प्रमोशन मिला, न ही वेतनवृद्धि।

AMU Reforms & Welfare Bench of Justice की पाँच प्रमुख काउंसिल्स (जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुड़े हैं) ने यह स्पष्ट किया है कि अगला रजिस्ट्रार वही होगा जो:

Non-teaching स्टाफ को प्रमोशन देगा

Students के लिए नई नौकरियाँ उपलब्ध कराएगा

अगला रजिस्ट्रार कौन?

दो योग्य नाम सामने हैं:

1. माननीय प्रोफेसर सैयद अली नवाज़ जैदी (Faculty of Law)

2. माननीय डॉ. उबैद अहमद सिद्दीकी (Anesthesiology – JNMC)

इनमें से वही नियुक्त होगा जो AMU परिवार और अलीगढ़ की जनता की भलाई के लिए काम करेगा।

5 विशाल काउंसिल्स की आवाज़:

1. Teachers Commission Council – 1700 सदस्य

2. Non-Teaching Commission Council – 6000 सदस्य

3. Students Commission Council – 40,000 छात्र

4. Alumni Commission Council – 108 देशों से

5. Retired Commission Council – 5000 से अधिक सदस्य

इन सभी का स्पष्ट मत है: अब AMU में न तो किसी की मनमानी चलेगी और न ही किसी की दबंगई। Sir Syed Ahmad Khan के इस पवित्र संस्थान में कुर्सी पाने वाला व्यक्ति जनता की सेवा करे — ना कि किसी राजनैतिक कठपुतली बनकर।

एक आखिरी अवसर:

माननीय श्री इमरान (IPS) को 15 अगस्त 2025 से पहले:

Non-teaching स्टाफ को प्रमोशन देना होगा

नई नौकरियाँ निकालनी होंगी

अगर वह ऐसा करते हैं, तो उपरोक्त पाँचों काउंसिलें उनके कार्यकाल को AMU Act 1920, Statute 4(1)(b) और Statute 17 के अंतर्गत विस्तार देने की सिफ़ारिश करेंगी।

---

Sir Syed और अलीगढ़ का ऐतिहासिक रिश्ता:

1875 में Sir Syed Ahmad Khan ने जब Mohammedan Anglo-Oriental College की नींव रखी, तो पूरे हिंदुस्तान से सबसे ज़्यादा चंदा अलीगढ़ वालों ने दिया। Raja Mahendra Pratap Singh ने अपनी ज़मीनें दान कर दीं, Sheikh Abdullah (Papa Mian) ने बड़ी-बड़ी जायदादें AMU के नाम कर दीं।

आज, 40 लाख से अधिक अलीगढ़ निवासी Sir Syed की उसी विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं — जहां इंसाफ, विकास और अवसर सबके लिए हों।

नया विशेष कोटा – अलीगढ़ के लिए:

अब जैसे NRI छात्रों के लिए कोटा होता है, वैसे ही 2026 से हर कोर्स में अलीगढ़ के निवासियों के लिए विशेष कोटा लागू किया जाएगा। इसमें:

60% सीटें मुस्लिम अलीगढ़ियों के लिए

40% सीटें अन्य धर्मों के भाइयों के लिए

ये कोटा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा, लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि AMU का लाभ अलीगढ़ की धरती और वहाँ रहने वाले लोगों को प्राथमिकता से मिले।

---

न्याय होगा, राजनीति नहीं!

अब AMU किसी की निजी जागीर नहीं, ये Sir Syed का मिशन है और रहेगा। यहाँ हर फैसला AMU Act 1920 के तहत होगा, न कि किसी अफसर की मनमानी या दबाव में आकर। जो न्यायसंगत होगा, वही स्वीकार्य होगा।

---

✍ लेख को शेयर करें, समर्थन दर्ज करें।

Sir Syed के मिशन को दोबारा जीवंत करें।

#JusticeForAMU #AMUReforms #SirSyedMission #AligarhFirst

इस दोरान इतने इन्साफ से भरपूर आर्टिकल लिखने के बाद मुझे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेस्सोर्स और उनके माफिया गुर्गो और छात्रों के ज़रिये मेरी मृत्यु कर वाई जा सकती है यकीनन सर सय्यद की रूह ने मुझसे जो करवाया में वो करता गया सर सय्यद ने इस यूनिवर्सिटी के लिए अपने खून की आखरी बूंद और ज़िन्दगी की आंखरी सांस इस इदारा ए तहज़ीब जिसे आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से सारी दुन्य जानती और पहचानती है वक्फ करदी सर सय्यद की और उनके बेटे जस्टिस सय्यद महमूद की उस वक़्त इतनी मुखालफत हुई के उनसे जलने वालो ने अपनी किताबों तक में उन्हें आने वाली पीढ़ियों के ज़हन मैं उनके खिलाफ इतनी नफरत भरदी के लोग उनका नाम लेना भूल जाए लेकिन कहते हैं के जिसे ऊपर वाला तमाम जहानों का परवरदिगार इज्ज़त देने पर आजाये तो फिर सारी दुन्या मिलकर भी उस इंसान को बे इज्ज़त नही कर सकती|