Aligarh Muslim University Media Network
R-ONE (Royal One News & Entertainment)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ज़मीन का संरक्षण: प्रॉपर्टी ऑफिसर आरिफ फरीदी साहब के नेतृत्व में निर्णायक क़दम
DR. IRFAN ANSARI (CHAIRMAN AMURW-BENCH) WITH PATHAN SHOEB ALIG (SECRETARY-AMURW-BENCH)
6/5/20251 منٹ پڑھیں


डॉ. इरफान अंसारी, जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रिफॉर्म्स वेलफेयर बेंच के चेयरमैन हैं और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र (ओल्ड बॉय) भी हैं, का कहना है:
"आज मैंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉपर्टी ऑफिसर जनाब आरिफ फरीदी साहब से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मैंने उनसे यह जानना चाहा कि हाल ही में विश्वविद्यालय के हॉर्स राइडिंग क्लब की ज़मीन पर नगर निगम द्वारा अचानक अपने बोर्ड लगाए जाने की जो घटना सामने आई है, उस पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है।
इस पर श्रीमान आरिफ फरीदी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने तत्काल नगर निगम आयुक्त (Nagar Nigam Commissioner) से मुलाकात कर इस कदम के प्रति अपना औपचारिक विरोध दर्ज कराया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह भूमि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्वामित्व वाली संपत्ति है और हमेशा रहेगी। उन्होंने नगर निगम द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई की सख्त शब्दों में निंदा की और अधिकारियों को यह समझाने का प्रयास किया कि विश्वविद्यालय की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का मालिकाना दावा स्वीकार्य नहीं होगा।
श्री फरीदी ने आगे बताया कि उन्होंने अधिकारियों को यह सख्त संदेश भी दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय की किसी भी संपत्ति को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो, इसका ध्यान रखा जाए।
इसके जवाब में नगर निगम आयुक्त ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि उक्त भूमि विश्वविद्यालय की ही मानी जाएगी और नगर निगम उसकी स्वामित्व को लेकर कोई दावा नहीं करेगा।"
Dr. Irfan Ansari
Chairman
Aligarh Muslim University Reforms & Welfare Bench (AMURWBENCH)
www.amurwbench.site
UDYAM-UP-02-0082294
मो.: 9997579658



